header

“Your Connection is Not Private” 2022 100% fix connection not secure certificate error windows 7

"your connection is not private" इंटरनेट error को कैसे फिक्स करें। हिंदी में 

हेलो दोस्तों स्वागत हैं हमारे इस नए पोस्ट में | 

आज के इस पोस्ट में मै आप को बताने वाला हूँ की आज के डेट में भी बहुत सारे Windows 7 यूजर हैं उन्होंने अपना कंप्यूटर अपडेट नहीं किया हैं। और फिर भी आप अपने कंप्यूटर के ऊपर बहुत सी सेंसटिव वेबसाइट ब्राउज करना चाहते हैं। और आप अपने काम को पूरा करना चाहते हैं। जो की बहुत ही असुरक्षित होते हैं। आप को पता होना चाहिए की माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने 14 January 2020 को Windows 7 से अपने सपोट हटा लिया हैं। जिसके कारण कुछ एक सेंसटिव वेबसाइट को ओपन करने पर "Your connection is not private" एरर देखने को मिल रहा हैं। जो की सर्च बार में ऊपर ही https not secure लिख के आ रहा हैं। यह एक सर्टिफिकेट एरर हैं जो एक्सपायर हो गया हैं। सर्टिफिकेट पर क्लिक करने पर सर्टिफिकेट इस नॉट वैलिड मिल रहा हैं। सर्टिफिकेट एक तरह की डिजिटल सर्टिफिकेट होती हैं जो आप के प्राइवेट इनफार्मेशन को सेक्योर रखती हैं। जैसे आपके पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड का नंबर हैं वह चोरी ना हो। अगर आप Windows 8 और Windows 10 के यूजर है तो आप सेफ हैं। लेकिन फिर भी आप Windows 7 पर कोई वेबसाइट ओपन करना चाहते हैं जो की सेंसटिव हैं हैक होने की संभावना हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े।  इस पोस्ट में मै  बताने वाला हूँ की Your connection is not private एरर को कैसे सॉल्व करें। 

इस त्रुटि को तीन भाग में सही किया जाये गा। 


१ - सबसे पहले तो आप अपना तारीख और समय को इंटरनेट से अपडेट कर लेना हैं। इसके लिए दये तरफ निचे जो टाइम दिखाई दे रहा हैं उसपे क्लिक कर के चेंज डेट एंड टाइम सेटिंग में आना हैं। इसके बाद डेट एंड टाइम का एक बॉक्स आता हैं जिसमे आप को इंटरनेट टाइम वाले टैब में आना हैं। इंटरनेट टैब में आने के बाद चेंज सेटिंग पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद एक टैब और ओपन होगा जिसमे अपडेट नाउ पर क्लिक कर देना हैं।  आप का डेट एंड टाइम इंटरनेट से अपडेट हो जाये गा। 


२ - इसके बाद कोई भी एक ब्राउजर ओपन कर लेना हैं और गूगल में "security update for windows 7 kb3033929 microsoft" लिख कर सर्च कर लेना हैं। सर्च करने पर पहले ही microsoft की वेबसाइट जिसमे Security Update for Windows 7 (KB3033929) - Microsoft लिख कर मिलता हैं।  जिसे ओपन पर लेना हैं। इसमें आप को सिक्योरिटी अपडेट का एक फाइल डाउनलोड करने को मिलता हैं। ध्यान देना हैं की अगर आप का Windows 64 bit का हैं तो 64 bit सेटअप को डाउनलोड करना हैं। और अगर आप का Windows 32bit हैं तो 32bit का सेटअप डाउनलोड कर के इनस्टॉल करना हैं। या फिर मै  सभी का लिंक देता हूँ आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे ही फाइल डाउनलोड हो जाता हैं, जो भी आप का विंडोज हैं उसी सेटअप को इनस्टॉल कर लेना हैं।  इनस्टॉल होने में कुछ समय लगता हैं तबतक आप को इंतजार करना हैं। कंप्यूटर को डयरेक्ट बंद नहीं करना हैं। सेटअप इंसटाल होने के बाद रीस्टार्ट करने को बोलता हैं। आप को कंप्यूटर रीस्टार्ट कर देना है। रेस्टॉर्टिंग के दौरान कुछ फाइल्स अपडेट होता हैं और कुछ समय में रीस्टार्ट हो जाता हैं। रीस्टार्ट होने के बाद "Your connection is not private" का ७५% प्रॉब्लम सॉल्व हो जाये गा। 




३ - तीसरा और लास्ट आप को ISRG Root X1.cre फाइल को इनस्टॉल करना हैं यह एक सर्टिफिकेट हैं जो एक्सपायर हो गया हैं जिसका लिंक भी उसी rar फाइल में हैं। इसके कारण से भी your connection is not private एरर आता हैं।   इसे इनस्टॉल करने के लिए। स्टार्ट पर क्लिक कर के mmc टाइप कर  के इंटर बटन प्रेस क्र देना हैं। इसके बाद मिक्रोफॉट मैनेजमेंट कंसोल ओपन होगा। ओपन होने के बाद फाइल मेनू में आना हैं और ऐड रिमूव स्नेप इन पर क्लिक कर देना हैं। और बाये तरफ सर्टिफिकेट पर क्लिक कर के ऐड कर लेना हैं। इसके बाद कंप्यूटर अकाउंट को सलेक्ट कर के नेक्स्ट पर क्लिक कर के फिनिस कर देना हैं। और ok कर देना हैं। जैसे ही ok करते हैं दूसरा विंडो बंद हो जाये गा। और पहले विंडोज में  सर्टिफिकेट पर डबल क्लिक कर के सर्टिफिकेट को ओपन कर लेना।  ओपन होने पर दूसरे नंबर पर ट्रस्टेड रुट सर्टिफिकेट को ओपन कर लेना हैं। ट्रस्टेड रुट सर्टिफिकेट में आने के बाद सर्टिफिकेट पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद सर्टिफिकेट पर माउस का दया बटन क्लिक कर के all task में आने के बाद import पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद एक बॉक्स  इसमें एक बार नेक्स्ट कर के जहाँ भी सर्टिफिकेट ISRG Root X1.cre रखा गया हो वहां से उसे ब्राउज कर के सलेक्ट कर लेना हैं। और सलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट नेक्स्ट कर के फिनिस पर क्लिक कर देना।  इतना करने के बाद एक बार pc को रीस्टार्ट कर देना हैं आप का प्रॉब्लम 100% सॉल्व हो जाये गा। 




Download all file in rar 

your connection is not private

और ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें

How to fix "your connection is not private" internet error in english

Hello friends welcome to our new post.

In today's post, I am going to tell you that there are many Windows 7 users even in today's date, they have not updated their computer. And still you want to browse many sensitive websites on your computer.
And you want to complete your work. Which are very unsafe. You should know that Microsoft company has removed its support from Windows 7 on 14 January 2020. Due to which the error "Your connection is not private" is being seen on opening some sensitive website. Which is coming up in the search bar by writing https not secure. This is a certificate error that has expired. On clicking on the certificate, the certificate is getting this not valid. Certificates are a type of digital certificate that keeps your private information secure. Like your password and credit card number, it should not be stolen. If you are a user of Windows 8 and Windows 10 then you are safe. But still you want to open any website on Windows 7 which are sensitive, there is a possibility of getting hacked, then read our post completely. In this post I am going to tell how to solve your connection is not private error.


This error will be corrected in three parts.

1 - First of all you have to update your date and time from internet. For this, by clicking on the time shown below on the right side, you have to come to Change date and time setting. After this a box of date and time comes, in which you have to come to the tab with Internet time. After entering the Internet tab, click on Change Settings. After this a tab will open in which you have to click on Update Now. Your date and time will be updated from internet.

2- After this, you have to open any one browser and search Google by typing "security update for windows 7 kb3033929 microsoft". On searching, you can already find Microsoft's website in which Security Update for Windows 7 (KB3033929) - Microsoft is written. Which is to be taken on open. In this you get to download a file of security updates. It is to be noted that if your Windows is of 64 bit then you have to download 64 bit setup. And if your Windows is 32bit then you have to download and install 32bit setup. Or I give the link of all, you can also download from here. As soon as the file is downloaded, whatever your Windows is, the same setup has to be installed. It takes some time to install, till then you have to wait. Do not turn off the computer directly. After the setup is installed, it says to restart. You have to restart the computer. Some files are updated during restoring and sometime restarts. After restart, 75% problem of 'your connection is not private' will be solved.

3 - Third and last you have to install ISRG Root X1.cre file, this is a certificate which has expired, whose link is also in the same rar file. Due to this also your connection is not private error comes. to install it. After clicking on start, type mmc and press the enter button. After this the MicroFOT Management Console will open. After opening, you have to come to the File menu and click on Add Remove Snap In. And click on the certificate on the left and add it. After this, after selecting the computer account, click on Next and finish it. And ok to do it. As soon as you do ok, the second window will be closed. And first open the certificate by double clicking on the certificate in Windows. When opened, the Trusted Root Certificate has to be opened on the second number. After coming to the Trusted Root Certificate, click on Certificate. After this, after clicking the mercy button of the mouse on the certificate, after coming to all the tasks, click on import. After this, a box has to be selected by browsing and selecting it from wherever the certificate ISRG Root X1.cre has been placed by clicking on it. And after selecting Next, click on Finish. After doing this, you have to restart the pc once, your problem will be 100% solved.

Download all file in rar 


Watch the video for more details

एक टिप्पणी भेजें

10 टिप्पणियाँ

  1. sir security certificate kaha sy download karna hai

    जवाब देंहटाएं
  2. https://www.worldtechgk.in/2023/03/what-is-chatgpt.html

    जवाब देंहटाएं